नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र अपराध का हब बनते जा रहा है. इसी कड़ी में बदमाशों ने एक निजी कंपनी के जीएम को लिफ्ट देकर गाड़ी में बैठा लिया और उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित द्वारा इस संबंध में थाना beta-2 में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.
थाना beta-2 क्षेत्र के रेयान गोल चक्कर के पास एक निजी कंपनी के जीएम कहीं जाने के लिए खड़े थे. इस दौरान उनके द्वारा एक कार को लिफ्ट लेने के लिए रोका गया. इसमें सवार लोगों द्वारा कंपनी के जीएम को गाड़ी में लिफ्ट दिया गया और कुछ ही दूर जाने के बाद उनके साथ मारपीट की गई और जेब से 12 सो रुपये नगद निकाल दिए गए. बदमाशों द्वारा एटीएम पर जाकर जीएम से 20/20 हजार रुपये दो बार में निकलवाए गए. इसके बाद बदमाश फरार हो गए.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.