दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बिजली उपभोक्ताओं का 300 करोड़ से ज्यादा का बकाया, जल्द होगी कार्रवाई - latest news

गौतमबुद्ध नगर बिजली विभाग बिज़ली उपभोक्ताओं पर बकाया राशि के चलते जल्द कार्रवाई कर सकता है. बता दें कि बिज़ली उपभोक्ताओं पर डिपार्टमेंट का 300 करोड़ से ज़्यादा की देनदारी है.

Gautam Budh Nagar Electricity Department appealing to consumers to deposit remaining electricity bill
गौतमबुद्ध नगर बिजली विभाग

By

Published : Jun 24, 2020, 4:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर बिजली विभाग उपभोक्ताओं से बिज़ली बिल की देनदारी के लिए मैसेज, ई-मेल के जरिए बिल जमा करने की अपील कर रहा है. जिले में बात करें तो बिज़ली उपभोक्ताओं पर डिपार्टमेंट का 300 करोड़ से ज़्यादा की देनदारी है. शहरी उपभोक्ताओं पर तकरीबन 150 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में तकरीबन 200 करोड़ बकाया है. विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को 25 जून तक बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा है.

बिज़ली उपभोक्ताओं पर बकाया राशि के चलते जल्द कार्रवाई होगी



300 करोड़ से ज़्यादा बकाया

बिज़ली विभाग के चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में तकरीबन 150 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में तकरीबन 200 करोड़ का बकाया है. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कमर्शियल और औद्योगिक इकाइयां 30 जून तक अपने सभी देय राशि को क्लियर कर देती है, तो जुलाई महीने में फिक्स्ड चार्ज में उपभोक्ताओं को छूट दी जाएगी.

गौतमबुद्ध नगर बिजली विभाग
कंटेनमेंट ज़ोन में बिल बनाने में समस्याचीफ इंजीनियर ने बताया कि जिले में कंटेनमेंट जोन ज्यादा होने के चलते उन इलाकों बिल बनाने में समस्या आ रही है. लॉकडाउन के चलते औद्योगिक इकाइयों और कमर्शियल इकाइयों का बकाया ज़्यादा है. ऐसे उपभोक्ताओं के लिए पॉवर कॉर्पोरेशन ने स्कीम निकाली है. अगर 30 जून तक देनदारी कर दी जाती है, तो ऐसे उपभोक्ताओं को जुलाई के फिक्स्ड चार्ज में छूट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details