दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में राहत! 54 कोरोना मरीजों की हुई छुट्टी, 49 का चल रहा इलाज - नोएडा डीएम सुहास एल वाई

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की. बताया कि जिले में कोरोना मरीजों से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या है. गौतमबुद्ध नगर जिले में 54 मरीज कोरोना वायरस से जंग लड़ कर जीत गए और 49 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है.

noida corona patients updates
जिलाधिकारी सुहास एलवाई

By

Published : Apr 24, 2020, 11:24 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना को मात देने वालों की संख्या पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा हो गई है. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने ट्वीट कर ये जानकारी शहरवासियों से साझा की. जिले में 54 मरीज कोरोना वायरस से जंग लड़ कर जीत गए और 49 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है. सरल भाषा में कहें तो 50 फीसदी से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.

54 कोरोना मरीजों की हुई छुट्टी
'प्रदेश का पहला जिला'


गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की. बताया कि जिले में कोरोना मरीजों से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या है. बता दें उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर पहला जिला है. जहां ठीक हुए मरीजों की संख्या कोरोना मरीजों से ज्यादा है. जिले में 54 मरीज कोरोना वायरस से जंग लड़ कर जीत गए और 49 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है.

'24 घंटे से नहीं मिला कोई संक्रमित'


गौतमबुद्ध नगर जिले में 24 घंटे में कोई भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. सभी 87 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 103 है. जिले में फिलहाल 33 हॉटस्पॉट है. माना जा रहा है कि तकरीबन 6 ऐसे क्षेत्र है. जिन्हें ग्रीन क्षेत्रों में बदला जा सकता है. इन सभी में बीते 3 हफ्ते से कोई नया संक्रमित नहीं मिला है. 28 दिन पूरा होने के बाद इन्हें ग्रीन जोन में बदला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details