गौतमबुद्ध नगर: कोरोना आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी, DM ने कहा- अनलॉक का नाजायज फायदा न उठाएं - नोएडा कोरोना अपडेट
गौतमबुद्ध नगर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई से बात की. उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.
जिलाधिकारी सुहास एलवाई
By
Published : Sep 8, 2020, 12:46 PM IST
नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. जिले में पिछले तीन दिनों के आंकड़े चिंताजनक हैं. स्वास्थ्य विभाग के लिए इस समय की स्थिति चेताने वाली है. बता दें कि जिले में करीब 2 लाख 72 हजार कोरोना संदिग्धों की जांच हो चुकी है.
'अनलॉक का नाजायज फायदा न उठाएं'
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई से लगातार बढ़ रहे आंकड़ों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. जिसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.
अनलॉक के चलते कई गतिविधियों को अनुमति दी गई है. ऐसे में मेट्रो और यातायात व्यवस्था शुरू हुई, रिवर्स माइग्रेशन के चलते मजदूर जिले में वापस पहुंचने लगे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. संक्रमण न फैले इसको सुनिश्चित करने के लिए सभी स्टेक होल्डर्स से बातचीत की गई है और जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है.
डीएम ने बताया कि मृत्यु दर देश के कई जनपदों में सबसे कम है. 'अर्ली ट्रैक-अर्ली ट्रीटमेंट' पर जोर दिया जा रहा है.