नई दिल्ली/नोएडा:होम आइसोलेशन को लेकर गौतमबुद्ध नगर ज़िला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में 20 रैपिड रिस्पॉन्स एक्शन टीम बनाई गई है. RRT टीम कोविड-19 मरीज़ से पहले उनका हाल जानेंगी और स्क्रीनिंग करेगी और उसके बाद तय किया जाएगा मरीज़ को होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी या नहीं.
साथ ही होम आइसोलेशन की गाइडलाइन्स के मुताबिक घर में दो शौचालय और एक व्यक्ति की देखभाल के लिए समेत सभी मूलभूत सुविधाएं जरूरी है. इसकी जांच पड़ताल के बाद ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी.
'होम आइसोलेशन सेल गठित'
डीएम ने बताया कि होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग के लिए इंटीग्रेटेड आइसोलेशन सेल का गठन किया गया है. जिसमें राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के 5 डॉक्टर और जिला स्वास्थ्य विभाग के 5 डॉक्टर रोजाना होम आइसोलेशन के मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जानेंगे.