नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने कहा है कि पूरे जनपद में कोई भी नया कार्यालय, इकाई, प्रतिष्ठान को चालू नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेवा चाहे वह केंद्र सरकार की हो, राज्य सरकार की हो, अर्द्धसरकारी हो या निजी क्षेत्र की हो, प्रारम्भ नहीं की जाएगी.
गौतमबुद्ध नगर: लॉकडाउन में नहीं मिलेगी छूट, सारे प्रतिष्ठान रहेंगे बंद - noida new corona case
गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने कहा है कि पूरे जनपद में कोई भी नया कार्यालय, इकाई, प्रतिष्ठान को चालू नहीं किया जाएगा. बता दें कि पूरे देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन लागू है.
![गौतमबुद्ध नगर: लॉकडाउन में नहीं मिलेगी छूट, सारे प्रतिष्ठान रहेंगे बंद Gautam Budh Nagar dm says no relief in lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6868945-thumbnail-3x2-hhhh.jpg)
बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. जिसे लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. ये लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. बीते दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में किसी तरह की छूट ना देने का फैसला किया है. राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़े हैं, ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि अगले एक हफ्ते तक सख्ती बरती जाए. एक हफ्ते के बाद तय होगा कि क्या छूट देनी हैं, ऐसे में तबतक लॉकडाउन उसी तरह चलेगा जैसा चलता आया है.