दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: प्रदूषण फैलाने की सूचना दो और 1000 रुपये ले जाओ, जानिए कैसे - advisory issue

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने डीएम वार रूम के माध्यम से जनपद वासियों को सूचित किया है कि एक सूचना दीजिए हजार रुपए लीजिए. इसके पीछे उद्देश्य ये है कि गलत रूप से कूड़े कचरे का निस्तारण होने की वजह से कूड़े में आग लगाए जाने की शिकायत मिलती है.

एक सूचना देने पर मिलेंगे हजार रुपये

By

Published : Nov 17, 2019, 8:26 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की तरफ से जिले में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके मुताबिक गलत तरीके से कूड़े कचरे का निस्तारण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में कोई भी व्यक्ति मेल और व्हाट्सएप नंबर पर सूचना दे सकता है. सूचना देने वाले का नाम पता प्रशासन गोपनीय रखेगा और 12 घंटे के अंदर सूचना मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एक सूचना देने पर मिलेंगे हजार रुपये

FIR दर्ज कर होगी कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने डीएम वार रूम के माध्यम से जनपद वासियों को सूचित किया है कि एक सूचना दीजिए हजार रुपए लीजिए. इसके पीछे उद्देश्य ये है कि गलत रूप से कूड़े कचरे का निस्तारण होने की वजह से कूड़े में आग लगाए जाने की शिकायत मिलती है.

कूड़ा जलाने से इलाके की वायु गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. जिलाधिकारी की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पटाखा, कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

शिकायत के लिए नंबर जारी
ऐसी सूचना 12 घंटे के अंदर देनी होगी और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा. एक ही सूचना को कई व्यक्तियों द्वारा दिए जाने पर प्रथम सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की धनराशि दी जाएगी.

जिला प्रशासन ने व्हाट्सएप नंबर 98714285 32 के साथ ही जीमेल आईडी dmgbnwarroom@gmail.com जारी की है. जिस पर शिकायतकर्ता शिकायत कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details