दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: CM योगी की फटकार, DM ने मांगी छुट्टी हुआ ट्रांसफर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद नोएडा के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री की फटकार और बैठक खत्म होने के बाद गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर 3 महीने की छुट्टी मांगी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

Gautam Budh Nagar dm BN Singh transferred after cm yogi meeting
CM योगी की फटकार के बाद बृजेश नारायण सिंह का ट्रांसफर

By

Published : Mar 30, 2020, 9:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह का तबादला कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ने महामारी से निपटने के लिए किए गए इंतजामों पर नाराजगी जाहिर की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी इस कदर रही कि शाम होते-होते गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया.

CM योगी की फटकार के बाद बृजेश नारायण सिंह का ट्रांसफर



'CM ने DM को लगाई फटकार'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग के दौरान डीएम को जमकर फटकार लगाई और कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए बंदोबस्त किए गए होते तो संख्या इतनी नहीं बढ़ती. उन्होंने यहां तक कह दिया कि 2 महीने पहले अलर्ट जारी कर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए, लेकिन अभी तक कंट्रोल रूम भी ठीक से संचालित नहीं किया जा रहा.

बृजेश नारायण सिंह

'छुट्टी मांगना पड़ा महंगा'
मुख्यमंत्री की फटकार और बैठक खत्म होने के बाद गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर 3 महीने की छुट्टी मांगी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नरेंद्र सिंह को छुट्टी मांगना महंगा पड़ा और उनका शाम होते ही तबादला कर दिया गया.

प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर 3 महीने की छुट्टी मांगी थी


'जिले को मिला नया DM'
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह को राजस्व परिषद लखनऊ में अटैच कर दिया गया है और जिले को नए जिलाधिकारी के रूप में सुहास लालिनाकेरे यथिराज की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details