नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने ईटीवी भारत से खास बात की. DM बीएन सिंह ने शहरवासियों से लॉक डाउन के दौरान घरों पर रहने की अपील की है. उन्होंने वैश्विक महामारी में शहरवासियों का साथ मांगा और कहा है कि लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज की है.
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने उठाया ये बड़ा कदम 'घरों से ना निकलने की अपील' गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कहा कि विदेशों से आने वाले यात्रियों की प्राथमिकता से जांच की जा रही है और उनसे संबंधित व्यक्तियों को आइसोलेट किया जा रहा है. इस दौरान अगर उनकी तबीयत में कोई परिवर्तन दिखाई देते हैं तो उनका टेस्ट किया जाता है और पॉजिटिव आने पर उन्हें GIMS के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाता है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए भी कहा कि लॉक डाउन पीरियड के दौरान घरों के बाहर ना निकले और अपने आप को सुरक्षित रखें.
'टाइम पर मिलेगी सैलरी'
गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी एक बड़ा कदम उठाया है. प्राइवेट सेक्टर, इंडस्ट्रीज में कार्यरत कर्मचारी और अन्य सेक्टरों में काम करने वाले व्यक्तियों को टाइम पर सैलरी मिले, इसके लिए दो तारीखों में प्रत्येक संस्था के दो कर्मचारियों को पेपर वर्क करने के लिए ऑफिस जाने की छूट दी है. 30-31 मार्च में पेपर वर्क की छूट और 3-4 अप्रैल को भी पेपर वर्क की छूट दी गई है.
'एसेंशियल प्रोडक्ट्स सप्लायर्स को पास की जरूरत नहीं'
DM ने बताया कि एसेंशियल प्रोडक्ट्स से संबंधित ई कॉमर्स की संस्थाओं के लिए उनकी ऑफिस की आईडी मान्य होगी. साथ ही माल ढोने वाले वाहनों को भी किसी पास की जरूरत नहीं है.
'मेंटिनेंस कर्मचारियों को छूट'
बिल्डर्स फ्लैट, RWA (रेजिडेंशियल वेलफ़ेयर एसोसिएशन)और AOA (अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन) में मेंटिनेंस की जरूरत होती है, ऐसे में प्रत्येक सोसायटी में 10 लोगों को मेंटिनेंस के लिए परमिशन दी गई है. कर्मचारियों की आईडी संबंधित बिल्डर फ्लैट/RWA/AOA जांच करेंगे.