दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शाहबेरी: योगी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ की 76 प्रॉपर्टी अटैच - Attached 76 Property Attachments

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि शाहबेरी मामले में अब तक 86 मामले दर्ज हैं. जिसमें 15 गैंगस्टर एक्ट कर तहत दर्ज की गई हैं. 52 बिल्डरों की गिरफ्तारी, 1 के खिलाफ NSA की भी कार्रवाई की गई है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 6, 2019, 7:12 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहबेरी प्रकरण में 74 फ्लैट्स, 1 दुकान और 1 प्लॉट अटैच किया है. इन प्रॉपर्टीज की कीमत तकरीबन 25 करोड़ रुपये आंकी गई है. अटैच प्रॉपर्टी में सबसे ज़्यादा फ्लैट्स मैसर्स मान प्रॉपर्टीज़ एन्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के 45 फ्लैट्स हैं.

डीएम ने की शाहबेरी में कार्रवाई

यूपी की अबतक सबसे बड़ी कार्रवाई

बता दें कि बिल्डर्स के खिलाफ यूपी में ये अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. DM ने अनौपचारिक तौर पर ये भी स्पष्ट किया कि रजिस्ट्री का वैधता से कोई लेना नहीं हैं. उन्होंने रूल 241 रजिस्ट्रशन एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सब रजिस्ट्रार के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. DM ने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्री के कागजों का सत्यापन करना भी सब रजिस्ट्रार के कार्य क्षेत्र में नहीं है.

डीएम की प्रेस वार्ता

DM ने बताया कि असैद्धान्तिक बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि 76 प्रॉपर्टीज़ को अटैच किया गया है. मामले की जांच के लिए तहसीलदार को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है. बताया कि ऐसे बिल्डरों को चिन्हित कर लगातार आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि शाहबेरी मामले में अब तक 86 मामले दर्ज हैं. जिसमें 15 गैंगस्टर एक्ट कर तहत दर्ज की गई हैं. 52 बिल्डरों की गिरफ्तारी, 1 के खिलाफ NSA की भी कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details