दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: लंबे समय से चौकियों में तैनात अधिकारियों का कमिश्नर ने दिया तबादले का आदेश - Gautam Budh Nagar

जिसके तहत 3 साल से ज्यादा जो भी सिपाही किसी थाने पर तैनात हैं, उनका स्थानांतरण जोन से बाहर किया जा रहा है. वहीं 2 साल से ज्यादा जो भी उपनिरीक्षक थाना चौकी या अन्य जगह पर तैनात हैं.

Gautam Budh Nagar: Commissioner ordered transfer of officers posted in police station for a long time
नोएडा पुलिस

By

Published : Feb 18, 2020, 11:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर गौतमबुद्ध नगर के कमिश्नर आलोक सिंह ने पुलिस रेगुलेशन एक्ट का पालन करते हुए पूरे जिले में जो भी उपनिरीक्षक और कांस्टेबल समय से ज्यादा थाना या चौकियों पर तैनात हैं, उनका स्थानांतरण करने के लिए ट्रांसफर एक्सप्रेस को चला दिया है.

कमिश्नर ने दिया तबादले का आदेश

जिसके तहत 3 साल से ज्यादा जो भी सिपाही किसी थाने पर तैनात हैं, उनका स्थानांतरण जोन से बाहर किया जा रहा है. वहीं 2 साल से ज्यादा जो भी उपनिरीक्षक थाना चौकी या अन्य जगह पर तैनात हैं, उनका भी स्थानांतरण किया जा रहा है. बता दें कि जिन पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया जा रहा है, उनको संबंधित जोन से हटाकर अलग जोन में भेजा जा रहा है. जहां इससे पूर्व उनकी तैनाती नहीं रही होगी.


'बैठक में निर्णय लिया गया है'

वहीं इस स्थानांतरण के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाए गए हैं. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से जिन स्थानों पर स्थानांतरण किया गया है, वहां उन्हें जाना होगा. यह निर्णय उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मियों के साथ की गई बैठक के बाद लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details