नई दिल्ली/नोएडा: जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर गौतमबुद्ध नगर के कमिश्नर आलोक सिंह ने पुलिस रेगुलेशन एक्ट का पालन करते हुए पूरे जिले में जो भी उपनिरीक्षक और कांस्टेबल समय से ज्यादा थाना या चौकियों पर तैनात हैं, उनका स्थानांतरण करने के लिए ट्रांसफर एक्सप्रेस को चला दिया है.
जिसके तहत 3 साल से ज्यादा जो भी सिपाही किसी थाने पर तैनात हैं, उनका स्थानांतरण जोन से बाहर किया जा रहा है. वहीं 2 साल से ज्यादा जो भी उपनिरीक्षक थाना चौकी या अन्य जगह पर तैनात हैं, उनका भी स्थानांतरण किया जा रहा है. बता दें कि जिन पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया जा रहा है, उनको संबंधित जोन से हटाकर अलग जोन में भेजा जा रहा है. जहां इससे पूर्व उनकी तैनाती नहीं रही होगी.