नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल के नए CMS (चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) डॉक्टर वीर बहादुर ढाका ने ईटीवी भारत से की एक्सक्लूसिव बात की. इस दौरान CMS ने कहा कि किसी भी मरीज को वापस नहीं लौटाया जाएगा. इमरजेंसी में पहुंच रहे मरीजों को प्राथमिकता से देखा जाएगा. इसके लिए इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर्स को सख्त आदेश दिए गए हैं. CMS ने बताया कि जल्द ही OPD सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी.
इमरजेंसी पर प्राथमिकता
CMS डॉक्टर वीबी ढाका ने बताया कि जिस तरीके से लगातार संक्रमण फैल रहा है उसे देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह मरीज को देखने से पहले हेड कैप, मास्क, ग्लब्स, PPE किट जरूर पहनें. हमें मैन पावर का विशेष ध्यान रखना है ताकि मरीजों का ख्याल रखा जा सके. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में मरीजों को अटेंड ना करने में शिकायत मिल रही थी, उसे दुरुस्त करने की हिदायत दी गई है. CMS ने बताया कि अगले एक हफ्ते में सभी प्रकार की OPD शुरू कर दी जाएगी.
नॉन कोविड हॉस्पिटल बनेगा जिला अस्पताल
CMS वीबी ढाका ने बताया कि सेक्टर-39 नए जिला अस्पताल में कोविड हॉस्पिटल तैयार हो रहा है. ऐसे में पूर्ण रूप से संदिग्ध और संक्रमित लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चलेगा और आने वाले वक्त में धीरे-धीरे जिला अस्पताल को नॉन कोविड-19 अस्पताल में बदल दिया जाएगा, जिससे आने वाले वक्त में सभी प्रकार की ओपीडी सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगी.