दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ARTO विभाग का स्कूली बसों के खिलाफ 'विशेष अभियान' - delhi latest news

गौतमबुद्ध नगर एआरटीओ विभाग ने 25 मानकों को पूरा करने के लिए स्कूली बसों की जांच का विशेष अभियान चलाया है. एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों पर गौतमबुद्ध नगर में संचालित सभी स्कूलों बसों की जांच की जा रही है.

Gautam Budh Nagar ARTO department
ARTO विभाग का स्कूली बसों के खिलाफ 'विशेष अभियान'

By

Published : Mar 5, 2020, 10:20 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर एआरटीओ विभाग ने स्कूली बसों की जांच का विशेष अभियान चलाया है. परिवहन विभाग ने 25 मानकों को पूरा करने के लिए अभियान चलाया है, जिसके तहत स्कूली बसों की जांच की जा रही है. जिन बसों की जांच नहीं हुई है, अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए विभाग ने योजना बनानी शुरू कर दी है.

गौतमबुद्ध नगर एआरटीओ विभाग ने स्कूली बसों के खिलाफ चलाया अभियान
'मानकों की कर रहे जांच'एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों पर गौतमबुद्ध नगर में संचालित सभी स्कूलों बसों की जांच की जा रही है. नए मोटर वाहन संसोधन बस नियमावली, 2019 के मुताबिक मानकों को पूरा कर रहे हैं या नहीं इसके लिए निरीक्षण का कार्य जारी है.
एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी

स्कूल के नाम पर पंजीकृत वाहन, स्कूल में ठेके पर संचालित वाहन और स्कूल विद्यालय वैन की जांच की जा रही है. शासन से प्राप्त 26 मानकों के आधार पर अनुबंधित वाहनों की जांच और स्कूल वैन की 11 मानकों की जांच की जा रही है.



'जांच नहीं कराने पर जब्तीकरण की कार्रवाई'
सभी सीटों पर सीट बेल्ट, अलार्म घंटी, सियर्न, इमरजेंसी लाइट, रिफ्लेक्टर टेप सभी मानकों की जांच मौके पर की जा रही है और कोई भी कमी पाए जाने पर मौके पर ही उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं. ARTO प्रवर्तक ने कहा है कि जो भी स्कूली बसें या वाहन जांच के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. उनके खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर जब्ती करण की कार्रवाई की जाएगी.

'घटनाओं पर लगेगा अंकुश'
गौतमबुद्ध नगर आरटीओ विभाग सघन अभियान चला रहा है, जिसके तहत सभी स्कूलों के वाहनों की जांच की जा रही है. साल दर साल बढ़ रहे हादसों को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details