दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: फिल्म सिटी पर CM की बैठक, तीनों प्राधिकरण ने भेजा प्रस्ताव - Up Cm film city project

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. जिसमें फिल्म सिटी बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी. गौतम बुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरण ने शासन को अपने-अपने प्रस्ताव भेज दिए हैं.

Up Cm for film city project
फिल्म सिटी पर CM योगी की बैठक

By

Published : Sep 22, 2020, 12:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के शो विंडो नोएडा में सिम सिटी बनाने को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. जिसमें फिल्म सिटी बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी.

फिल्म सिटी पर CM की बैठक

मुख्यमंत्री खुद इस बैठक में शामिल होंगे. जिसमें संगीतकार, फिल्मकार, निर्देशक, कलाकार, शासन के अधिकारी सहित तीनों प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी शामिल रहेंगे. गौतम बुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरण ने शासन को अपने-अपने प्रस्ताव भेज दिए हैं.


तीनों प्राधिकरण ने भेजा प्रस्ताव

  • नोएडा प्राधिकरण - 500 एकड़
  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण - 550 एकड़
  • यमुना प्राधिकरण - 1 हज़ार एकड़

'आपदा को अवसर में बदलने की कवायद'

कुछ ही देर में होने वाली बैठक में ये फैसला लिया जाएगा कि किसके प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. कितने एकड़ में फिल्म सिटी बसाई जाएगी. कितनी लागत से फिल्म सिटी तैयार होगी सहित सभी आस्पेक्ट्स पर निर्णय लिया जाएगा.

इस दौरान शासन काल के आला अधिकारी फिल्म जगत से जुड़े लोग गौतम बुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरण के सीईओ मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने इसे देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा था. बॉलीवुड में मचे हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अवसर पूछते हुए फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है.


'जेवर एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी'

प्रस्तावित फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 किलोमीटर दूरी पर है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है. यहां से शूटिंग के लिए मथुरा, आगरा, जयपुर जैसे शहरों में आसानी से जा सकते हैं. ऐसे में फिल्म सिटी बांटने पर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details