दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में लगेंगे 7.5 लाख पौधे, 0.3 प्रतिशत बढ़ेगा ग्रीन एरिया

गौतमबुद्ध नगर में 7.49 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. पौधारोपण बाद 0.3 प्रतिशत ग्रीन एरिया बढ़ेगा.

साढ़े सात लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

By

Published : Jun 3, 2019, 8:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: CM योगी के 22 करोड़ पौधे लगाने की योजना पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को 7.49 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. वन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक पौधारोपण की मदद से 0.3 प्रतिशत ग्रीन एरिया बढ़ेगा. 31 अगस्त तक 26 विभागों को साढ़े सात लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है.

गौतमबुद्ध नगर वन विभाग के अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग के पास 9.52 लाख की पौधे तैयार है.

साढ़े सात लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

'वृक्षारोपण में जन सहभगिता'
वन विभाग अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब वृक्षारोपण में सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ निजी कॉलेज, प्राइवेट कंपनी, ग्रामीण और RWA को भी आमंत्रित किया गया है. 86 गांव में ग्रामीणों से बात कर पौधे लगाए जाएंगे.

पौधे लगाने की जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. पौधों को ग्रीन टी बेल्ट, स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट यूनिवर्सिटी, तीनों अथॉरिटी, मेट्रो और सरकारी कार्यालयों की भूमि पर लगाया जाएगा. 9 लाख 52 हज़ार पौधे गौतमबुद्ध नगर की 6 नर्सरी में उपलब्ध हैं. आम, आंवला, इमली, अमरूद, नीम, अर्जुन प्रजाति आदि के पौधे लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details