दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्धनगर के DM ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया उद्घाटन

गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास एल वाई ने ब्लड बैंक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लड की कमी नहीं होने देंगे. बता दें कि ये कैंप स्वास्थ्य विभाग और निजी संस्था की ओर से आयोजित किया गया.

dm inaugurates blood donation camp in noida
DM ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया उद्घाटन

By

Published : Aug 30, 2020, 3:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नोएडा सेक्टर 56 में ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया. इस कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग और निजी संस्था लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट ने किया था. इस दौरान लोगों से ब्लड डोनेशन और प्लाज्मा डोनेशन की अपील की गई.

DM ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया उद्घाटन

डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में लोग स्वेच्छा से ब्लड डोनेट कर रहे हैं. निजी संस्थाओं से टाईअप कर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. रोटरी ब्लड बैंक की मदद से सेक्टरों/ सोसायटी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है. DM ने बताया कि एक साथ पांच लोग वैन में ब्लड डोनेशन कर सकते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन शासन स्तर पर भी ब्लड डोनेशन वैन का प्रस्ताव भेजेगा.


कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच ब्लड की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन निजी संस्थाओं का साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप लगा रहा है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीबी ढाका ने बताया कि अस्पताल में सिजेरियन के वक्त ब्लड की जरुरत होती है. ऐसे में उसकी कमी को पूरा करने के लिए हर रविवार को निजी संस्था के सहयोग से कैंप लगाया जाएगा ताकि आने वाले वक्त में ब्लड की कमी महसूस न हो.

बता दें कि ब्लड डोनेशन कैंप में डीएम सुहास एल वाई के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक ओहरी, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीवी धाकड़ समेत निजी संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details