नई दिल्ली/नोएडा:स्पीड ब्रेकर पर रिफ्लेक्टर न होने के चलते अक्सर तेज रफ्तार वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है. इसके मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिला ट्रैफिक विभाग ऐसे स्पीड ब्रेकरों को पर रिफ्लेक्टर और ब्रेकर का चिह्न लगाने का काम कर रही है.
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाह ने बताया कि संबंधित विभाग के सहयोग से स्पीड ब्रेकर और जेब्रा क्रॉसिंग को चिह्नित कर वहां पर रिफ्लेक्टर और चिह्न लगाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 से 30 नवंबर तक जिले में यातायात पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान ट्राफिक से संबंधित जो भी समस्याएं आम जनता के सामने आ रही है, उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि लोग सड़कों पर सुरक्षित और सही तरीके से चल सके और किसी को कोई परेशानी ना हो.