दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाएं, स्पीड ब्रेकरों पर लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर

गौतम बुद्ध नगर जिला ट्रैफिक विभाग स्पीड ब्रेकरों को चिन्हित कर रिफ्लेक्टर और ब्रेकर का चिन्ह लगाने का काम कर रही है, ताकि सड़कों पर लोगों की सुरक्षा बढ़ाई जा सके.

सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाएं
सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाएं

By

Published : Nov 10, 2021, 2:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:स्पीड ब्रेकर पर रिफ्लेक्टर न होने के चलते अक्सर तेज रफ्तार वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है. इसके मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिला ट्रैफिक विभाग ऐसे स्पीड ब्रेकरों को पर रिफ्लेक्टर और ब्रेकर का चिह्न लगाने का काम कर रही है.

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाह ने बताया कि संबंधित विभाग के सहयोग से स्पीड ब्रेकर और जेब्रा क्रॉसिंग को चिह्नित कर वहां पर रिफ्लेक्टर और चिह्न लगाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 से 30 नवंबर तक जिले में यातायात पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान ट्राफिक से संबंधित जो भी समस्याएं आम जनता के सामने आ रही है, उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि लोग सड़कों पर सुरक्षित और सही तरीके से चल सके और किसी को कोई परेशानी ना हो.

सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाएं

ये भी पढ़ें:स्पीड ब्रेकर पर सावधानी हटी, तो लूट लिया लाखों का कैश और गाड़ी

बीते दिन नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में एक दंपत्ति की तेज रफ्तार बाइक अचानक स्पीड ब्रेकर आने से उछल गई, जिसके बाद बाइक से नियंत्रण खोने पर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई, वहीं पति का सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details