नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने चार सहायक पुलिस आयुक्त के तबादले किए हैं. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सहायक पुलिस आयुक्तों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है. इससे पहले गौतमबुद्ध नगर में कई इंस्पेक्टर और दरोगा के भी तबादले किए गए थे. लगातार बढ़ रही घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
नोएडा: CP ने चार एसीपी का तबादला किया, कानून व्यवस्था को बेहतर करने की पहल - गौतमबुद्ध नगर
बीते कुछ दिनों से गौतमबुद्ध नगर में कई एनकाउंटर की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके अलावा कई प्रकार की आपराधिक घटनाएं भी सामने आई हैं. बढ़ती घटनाओं के चलते पिछले दिनों कई थानों के इंस्पेक्टर भी बदले गए थे, जिसके बाद अब एसीपी के ट्रांसफर किए गए हैं.
![नोएडा: CP ने चार एसीपी का तबादला किया, कानून व्यवस्था को बेहतर करने की पहल Gautam Buddha Nagar CP Alok Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8852045-614-8852045-1600439784771.jpg)
आईपीएस अंकिता शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा, नितिन कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल नोएडा प्रथम से सहायक पुलिस आयुक्त दादरी ग्रेटर नोएडा, आशुतोष कुमार सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था/मुख्यालय को सहायक पुलिस आयुक्त के प्रथम सेंट्रल नोएडा और अरुण कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त के प्रथम नोएडा से मुख्यालय अटैच किया गया है.
बीते कुछ दिनों से गौतमबुद्ध नगर में कई एनकाउंटर की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके अलावा कई प्रकार की आपराधिक घटनाएं भी सामने आई हैं. बढ़ती घटनाओं के चलते पिछले दिनों कई थानों के इंस्पेक्टर भी बदले गए थे, जिसके बाद अब एसीपी के ट्रांसफर किए गए हैं.