नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 'ऑपरेशन क्लीन' की बात कही. सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों ने कुख्यात आरोपियों की लिस्ट बना कार्रवाई शुरू कर दी है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भी ज़िले में सक्रिय बड़े गैंग पर कार्रवाई तेज़ कर दी. जिले में अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए तकरीबन 11 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है.
'गैंगस्टर/सहयोगियों पर हुई कार्रवाई'
1. संजय भाटी (सदस्य अनिल दुजाना गैंग),थाना सूरजपुर
2. राजेश चौहान उर्फ राजेंद्र (सदस्य अनिल दुजाना गैंग), थाना बादलपुर
3. अरुण शर्मा और सोनू शर्मा (सदस्य अनिल दुजाना गैंग), थाना बादलपुर
4. दिव्या सांगवान (सदस्य अनिल दुजाना गैंग), थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर
5. सिंह राज भाटी (सदस्य सुंदर भाटी गैंग), थाना दनकौर
6. सुमित भाटी (सदस्य सुंदर भाटी गैंग), थाना कासना
7. अमित शर्मा उर्फ अमित पंडित (सदस्य अनिल दुजाना गैंग), थाना बादलपुर
8. चंद्रपाल प्रधान (सदस्य अनिल दुजाना गैंग),थाना बादलपुर