दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: 55 नए कोरोना संक्रमित, 121 हुए डिस्चार्ज

नोएडा में पिछले 24 घंटे में 55 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6544 हो गई है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 43 है.

Gautam Buddha Nagar corona updates
नोएडा में 55 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 17, 2020, 7:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 55 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6544हो गई है. जिसमें 5691 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 810 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 43 है. जिला प्रशासन की मेहनत दिखाई देनी शुरु हो गई है. रोजाना सकुशल इलाज के बाद डिस्चार्ज हो रहे लोगों की संख्या में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है.

नोएडा में 55 नए कोरोना संक्रमित

55 नए संक्रमित मरीज

गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जनपदों से बहुत बेहतर है. पिछले 24 घंटे में 55 लोग नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रहा है. रोजाना तकरीबन 3 हजार टेस्टिंग की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सेक्टरों/RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य संबंधित जानकारी जुटा रही हैं. 50 से ऊपर उम्र के व्यक्तियों का डाटा और बीमारियों का आकंड़ा बनाया जा रहा है.

121 को मिली छुट्टी

पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 121 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं नए संक्रमित 55 हैं. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है. वहीं दूसरी तरफ डिस्चार्ज हो रहे मरीजों का आकंड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 5691 हो गई है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6544 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details