दिल्ली

delhi

हाईकोर्ट के आदेशों को भी नहीं मान रहा है गौतमबुद्ध नगर प्रशासन- मनोज भाटी

By

Published : Aug 1, 2019, 10:29 PM IST

नोएडा सेक्टर 32 के रजिस्ट्री विभाग में वकीलों द्वारा प्रदर्शन किया गया. इसमें वकीलों को आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद भी रजिस्ट्री रोकी गई है.

वकीलों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 32 के रजिस्ट्री विभाग में वकीलों ने प्रदर्शन किया. डूब क्षेत्र में रजिस्ट्री को लेकर वकीलों ने जमकर नारेबाजी भी की. माहौल को भांपते हुए रजिस्ट्री विभाग ने कई थानों की फ़ोर्स बुला ली. वकीलों का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद भी गौतमबुद्ध नगर के ज़िला प्रशासन रजिस्ट्री नहीं कर रहा है.

वकीलों ने किया प्रदर्शन

'1 साल से नहीं हुई रजिस्ट्री'
अधिवक्ता मनोज भाटी ने बताया कि पिछले एक वर्षों से डूब क्षेत्र में शासन के आदेश के बावजूद भी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है. जिससे गरीब लोगों को परेशानी हो रही है. मनोज भाटी का कहना है कि ऐसे में गरीब आदमी कहां जाए? घर में बेटी की शादी या फिर इलाज़ के लिए भी किसान अपनी जमीन नहीं बेच सकता.

'हाइकोर्ट का आदेश'
मनोज भाटी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश को भी जिला प्रशासन अवेहलना कर रहा है. हाइकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्री रोकने का अधिकार किसी को नहीं है. इसके बावजूद भी रजिस्ट्री रोकी गई है.


वकीलों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने इसे ज़िला प्रशासन की दादागिरी बताया और कहा कि किसानों को परेशान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details