दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

टिड्डी अटैक को लेकर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन अलर्ट, तैयार किया 'प्लान' - टिड्डी दल नियंत्रण टास्क फोर्स

डीएम सुहास एल.वाई ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. टिड्डी दल के अटैक के बचाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश में टिड्डी दल के एंट्री की सूचना है. इसे देखते हुए तैयारी जरूर की जा रही है लेकिन जिले में कोई खतरा नहीं है.

grasshopper attack
टिड्डी अटैक को लेकर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन अलर्ट

By

Published : May 25, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना संकट से जूझ रहे देशभर में अब टिड्डी अटैक शुरू हो गया है. पाकिस्तान की तरफ से आ रहे टिड्डी दल ने उत्तर प्रदेश में एंट्री मारी है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. डीएम सुहास ने टिड्डी दल से बचाव के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी उपाय करने की बात कही है.

टिड्डी अटैक को लेकर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन अलर्ट
कृषि विभाग को दिए जरूरी निर्देश

डीएम सुहास एल.वाई ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. टिड्डी दल के अटैक के बचाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश में टिड्डी दल के एंट्री की सूचना है. इसे देखते हुए तैयारी जरूर की जा रही है लेकिन जिले में कोई खतरा नहीं है. टिड्डी दल से बचाव को देखते हुए केमिकल का छिड़काव और किसानों के बीच जागरूकता भी की जा रही है.

प्रदेश में जिला केंद्रों पर टिड्डी दल नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स, कंट्रोल रूम को सक्रिय रहने के लिए कहा गया है. कृषि मंत्री ने भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं और जरूरी उपाय करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details