दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड - NOIDA CRIME NEWS

ग्रेटर नोएडा में रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में इंस्पेक्टर मनोज पाठक समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

Gaurav Chandel murder case
इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

By

Published : Jan 11, 2020, 8:06 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 9:25 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में इंस्पेक्टर मनोज पाठक समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. जबकि पांचवें को लाइन हाजिर किया गया है. गौरव चंदेल गुरुग्राम से घर लौट रहे थे, उसी दौरान नोएडा के हिंडन नदी के पास स्टेडियम के सामने सर्विस रोड पर बीते सोमवार को बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

यूपी पुलिस के आईजी मेरठ रेंज आलोक कुमार गौरव चंदेल के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जहां गौरव के परिवार वालों ने पुलिस की लापरवाही की शिकायत की थी. उसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच ग्रेटर नोएडा के सीओ 3 राजीव कुमार सिंह को सौंपी. उनकी रिपोर्ट पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

जांच रिपोर्ट के आधार पर हुए सस्पेंड
डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सनी जावला और पुलिस चौकी गौर सिटी के व्यवहार को गौरव के परिवार के प्रति उचित नहीं पाया. जिसके बाद उनका ट्रांसफर थाना बिसरख से पुलिस लाइन में कर दिया.

अपनी रिपोर्ट में राजीव कुमार ने सब इंस्पेक्टर मानसिंह, सब इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर, नाइट ड्यूटी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक को घटना को गंभीरता से न लेने का दोषी पाया. इसी रिपोर्ट के आधार पर इन्हें सस्पेंड करने की अनुशंसा की गई थी.

Last Updated : Jan 11, 2020, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details