नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में इंस्पेक्टर मनोज पाठक समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. जबकि पांचवें को लाइन हाजिर किया गया है. गौरव चंदेल गुरुग्राम से घर लौट रहे थे, उसी दौरान नोएडा के हिंडन नदी के पास स्टेडियम के सामने सर्विस रोड पर बीते सोमवार को बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.
यूपी पुलिस के आईजी मेरठ रेंज आलोक कुमार गौरव चंदेल के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जहां गौरव के परिवार वालों ने पुलिस की लापरवाही की शिकायत की थी. उसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच ग्रेटर नोएडा के सीओ 3 राजीव कुमार सिंह को सौंपी. उनकी रिपोर्ट पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.