नई दिल्ली/नोएडा: गौरव चंदेल हत्याकांड के बाद बिसरख कोतवाली मनोज पाठक को सस्पेंड कर दिया गया. जिसके बाद अब मनीष प्रताप चौहान को बिसरख कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि ग्रेटर नोएडा क्षेत्राधिकारी-2 श्रद्धा पांडेय को नोएडा क्षेत्राधिकारी-1 बना दिया गया है.
मनीष चौहान होंगे नए बिसरख कोतवाली प्रभारी, नोएडा क्षेत्राधिकारी-1 बनीं श्रद्धा पांडेय
गौरव चंदेल हत्याकांड के बाद नोएडा के बिसरख कोतवाली प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं मनीष प्रताप चौहान को बिसरख कोतवाली का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि श्रद्धा पांडेय को नोएडा क्षेत्राधिकारी-1 बनाया गया है.
नोएडा-1 क्षेत्राधिकारी का तबादला
बता दें कि श्रद्धा पांडेय ने जिनकी जगह ली है उनका तबादला कर दिया गया है. गौरव चंदेल हत्याकांड के वक्त नोएडा क्षेत्राधिकारी-1 रहीं श्वेता पांडेय सीबीसीआईडी में भेज दिया गया. वहीं इस तबादले के बाद से अब लोगों को गौरव चंदेल हत्याकांड में खुलासे की उम्मीद है.
गौरव चंदेल हत्याकांड
गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में बतौर रीजनल मैनेजर तैनात गौरव चंदेल की 7 जनवरी को लूट के बाद हत्या कर दी गई थी. हिंडन विहार स्टेडियम के पास से उनका शव बरामद किया गया था. जिसके बाद से परिजन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया गया है. इस मामले में तत्कालीन बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज पाठक समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.