नई दिल्ली/नोएडा: पूरा देश कोरोना के संकट से घिरा हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम सुहास एलवाई एक्शन में आ गए हैं. हाल ही में बढ़ रहे मामलों के बाद उन्होंने जिले में कोरोना के मरीजों की जानकारी साझा की है. साथ ही बताया कि आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी.
कोरोना के 38 मरीज पूरी तरह ठीक हुए
डीएम सुहास एलवाई ने जानकारी दी कि आज तक जिले में 97 मामलों में से 38 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने गौतमबुद्ध नगर जिले में दी जा रही आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच करवाने को लेकर भी जानकारी दी.
कोरोना योद्धाओं की होगी जांच
दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का मामला सामने आने के बाद गौतमबुद्ध जिले के डीएम ने कहा है कि आज के हालातों में आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने वाले लोगों और होम डिलीवरी सेवाओं में लिप्त लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी.