दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 2 गांव सील, कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रशासन सख्त - गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 2 गांवों को सील कर दिया गया है. दोनों गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. सील किए गए गांवों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त आदेश दिए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

gatuam budh nagar corona update
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 2 गांव सील

By

Published : Apr 26, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा के सलारपुर गांव और ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव को सील कर दिया है. इन दोनों गांव में कोरोना वायरस मरीज मिलने के बाद दोनों स्थानों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दोनों गांव में पूरी तरीके से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही सीलिंग का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा के दो गांव सील

गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तिलपता गांव में 35 वर्षीय युवक कोरोना वायरस संक्रमित मिला है. कोरोना संक्रमित को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करा दिया गया है. संक्रमित मरीज के संपर्क में आए परिजनों और दोस्तों को क्वारंटीन भी कर लिया गया है. वहीं नोएडा के सलारपुर गांव को भी सील कर दिया गया है, मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने गांव को पूरी तरीके से सील कर दिया है.

'नियम की अनदेखी पर FIR होगी दर्ज'

जिला प्रशासन ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि सीलिंग का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दोनों ही सीलिंग एरिया में अति आवश्यक वस्तुएं, राशन, फल, सब्जी, चिकित्सा संबंधित और दवाएं डोर स्टेप डिलीवरी की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details