दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: रजनीगंधा फुटओवर ब्रिज के पास से एक गांजा तस्कर अरेस्ट - crime

दिल्ली-एनसीआर में गांजा तस्कर सक्रिय हो गए हैं. जिसके बाग नोएडा पुलिस ने एक अभियान के तहत झुग्गियों में गांजे की सप्लाई करने वाले गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ganja smuggler arrested near Rajnigandha foot over bridge
गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2020, 9:04 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: झुग्गियों में गांजे की सप्लाई करने वाले गांजा तस्कर को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा तस्कर के पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

ये है पूरा मामला
नोएडा में मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के रजनीगंधा फुटओवर ब्रिज के पास से एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका.

उसकी चेकिंग की तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गांजे की सप्लाई करने का काम करता है. पकड़ा गया आरोपी बिजनौर निवासी मोहम्मद आसिम है, जो वर्तमान में दिल्ली के नवादा में रहता है. वहां से गांजा लाकर नोएडा में सप्लाई करने का काम करता है.

गिरफ्तार गाजा तस्कर के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का गांजा तस्कर है. जिसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details