नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में फेस-2 थाने की पुलिस ने बुधवार को पंचशील चौक से एक अन्तरराज्यीय गांजा तस्कर को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है. तस्कर ट्रक के जरिए ओडिशा से एनसीआर में गांजा सप्लाई करने के लिए आया था.
नोएडाः अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, करीब 42 लाख रुपए का गांजा बरामद
नोएडा के थाना फेस-2 में पुलिस ने बुधवार को एक गांजा तस्कर को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया है. इस गांजे को ओडिशा से लाया गया था. इसकी एनसीआर में आपूर्ति की जानी थी. पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.
नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी के मैनपुरी निवासी एक अन्तरराज्यीय गांजा तस्कर अजीत कुमार पंचशील अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी यह गांजा टाटा डीसीएम ट्रक के डाक पार्सल में छुपाकर ले जा रहा था. इसे ओडिशा से लाया गया और इसकी दिल्ली, हरियाणा और आसपास के इलाकों में आपूर्ति की जानी थी. इस तस्करी में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. पकड़ा गया आरोपी ट्रक चालक है.
ये भी पढ़ेंः ग़ाज़ियाबाद में मुखर्जी पार्क के पास महिला का जला हुआ शव बरामद, पुलिस शिनाख्त में जुटी