नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पुलिस तिराहे के पास नियमित चेकिंग में जुटी थी. इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस रुकने के लिए कहा, लेकिन वह पुलिस को देखते ही भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पुलिस ने तलाशी के बाद उसके पास से अवैध गांजा, तमंचा, कारतूस सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.
ग्रेटर नोएडाः पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गांजा तस्कर गिरफ्तार - पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गांजा तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया. इसमें दोनों के बीच गोलीबारी भी हुई. हालांकि आरोपी बाद में पकड़ा गया. उसके पास से कई अवैध वस्तुएं बरामद की गई है.
ग्रेटर नोएडा से गांजा तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि जब पुलिस ने आरोपी को रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि बरामद सामान में 2 किलो 100 ग्राम गांजा, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 315 बोर और एक बाइक शामिल है.
ये भी पढ़ेंः रोहिणी: अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या