दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गैंगस्टर ठसराना से ब्याह रचाने वाली ये 'पुलिसवाली' है कौन? SSP ने डिपार्टमेंट में तैनाती से किया इनकार - कोर्ट में पेशी के दौरान हुई मुलाकात

एक गैंगस्टर और तथाकथित महिला कांस्टेबल की फिल्मी तर्ज पर हुई शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है और पुलिस के लिए परेशानी का सबब भी बन चुकी है.

हिस्ट्रीशीटर और महिला कांस्टेबल, ईटीवी भारत

By

Published : Aug 13, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: हिस्ट्रीशीटर से तथाकथित महिला कांस्टेबल की शादी करने की बात को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. ये खबर एनसीआर और पूरे यूपी में छाई हुई हैं. लेकिन इसके पीछे छिपी सच्चाई कुछ समाने आ रही है.

SSP ने दी मामले की जानकारी

जानिए क्या है पूरा मामला
कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के शूटर राहुल ठसराना और एक महिला पुलिसकर्मी के बीच शादी होने की बात वायरल हो रही हैं. मामले में एसएसपी का कहना है कि जो महिला कांस्टेबल हिस्ट्रीशीटर के साथ शादी के कपड़ों में और पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रही हैं वो गौतम बुद्ध नगर जिले में कहीं पर भी तैनात नहीं है.


जांच में पता चला हैं कि महिला पुलिस विभाग में ही नहीं हैं. अब सवाल ये उठता है कि पुलिस में ना होने के बावजूद इस महिला ने पुलिस की वर्दी क्यों पहनी हैं.
फिलहाल, इस मामले में एसएसपी ने एक जांच टीम बैठा दी है जो इस मामले की जांच कर रही हैं.


सोशल अकांउट पर शेयर की फोटो
जिस युवती से गैंगस्टर की शादी हुई है उसने अपने सोशल अकाउंट पर पुलिस की वर्दी पहनकर फोटो शेयर किया है. युवती ने अपने आप को जनपद गौतम बुद्ध नगर में तैनात भी बताया है. जब की पुलिस का कहना है कि महिला कांस्टेबल गौतम बुद्ध नगर में तैनात नहीं है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तफ्तीश कर रही हैं कि कहीं सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोरने के लिए तो ये कदम तो नहीं उठाया गया हैं.


कोर्ट में पेशी के दौरान हुई मुलाकात
सारी वायरल फोटोग्राफ कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के शूटर राहुल ठसराना और एक महिला कांस्टेबल पायल की है. जब राहुल को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था तब दोनों की मुलाकात हुई थी. ये मुलाकात कब प्यार में बदल गई इसकी किसी को खबर ही नहीं हैं. दोनों लगातार संपर्क में थे.


इस बीच राहुल लगातार जेल के अंदर-बाहर आता जाता रहा. मामला उस वक्त उजागर हुआ जब गुरुवार को महिला ने दनकौर के हिस्ट्रीशीटर से शादी कर ली. दावा किया जा रहा था कि सूरजपुर अदालत के बंदी गृह पर तैनाती के दौरान दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों ने शादी रचा ली. जब की पुलिस का कहना है कि महिला कांस्टेबल गौतम बुद्ध नगर में तैनात नहीं है.


शादी की फोटो है पुरानी
शादी की फोटो भी पुरानी बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जनपदों से महिला की फोटो भेज कर ये जानने का प्रयास किया गया कि क्या वो किसी अन्य जनपद में तैनात है. लेकिन जाने के बाद भी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गैंगस्टर से शादी करने वाली युवती उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है.

Last Updated : Aug 13, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details