दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में तीन साल से फरार गैंगस्टर गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम - Sector 24 police station recovered cartridges and cartridges

नोएडा की सेक्टर 24 थाना पुलिस ने तीन साल से फरार गैंगस्टर और 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है.

तीन साल से फरार गैंगस्टर गिरफ्तार
तीन साल से फरार गैंगस्टर गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2021, 12:12 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की सेक्टर 24 थाना पुलिस ने बीते तीन साल से फरार चल रहे गैंगस्टर और 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस और ऑटो थेफ्ट टीम ने आरोपी को मोरना बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के साथ ही करीब आधा दर्जन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है.

तीन साल से फरार गैंगस्टर गिरफ्तार

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
थाना सेक्टर 24 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट टीम द्वितीय ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस बरामद हुए हैं. इस संबंध में एसीपी द्वितीय जोन प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का है और इसके ऊपर कई धाराओं में मुकदमा पूर्व में दर्ज हैं. अनीस अहमद करीब 3 सालों से फरार चल रहा था जिस पर वर्ष 2019 में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें-नोएडा: शातिर लुटेरे गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details