दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिवाली तक नोएडा में गंगा वाटर की सप्लाई बंद, जानिए क्यों...क्या है लोगों की राय - गंगावॉटर ट्रीटमेंट

गंगा नहर की हर साल होने वाली सफाई की वजह से गाजियाबाद में 3 अक्टूबर की रात से गंगा प्लांट में सप्लाई बंद हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं

नोएडा में गंगावॉटर की सप्लाई बंद etv bharat

By

Published : Oct 3, 2019, 5:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गंगा जल वॉटर सप्लाई बंद होने से इन दिनों नोएडावासियों को पानी की खासी दिक्कतें हो रही हैं. गंगा नहर की हर साल होने वाली सफाई की वजह से 3 अक्टूबर की रात से गंगा प्लांट में सप्लाई बंद हो गई है.

दिवाली तक ऐसे ही रहेगा पानी का संकट

सफाई की वजह से गंगाजल की सप्लाई दिवाली तक नहीं होगी. गंगा नहर की हर साल होने वाली सफाई की वजह से गाजियाबाद में 3 अक्टूबर की रात से गंगा प्लांट में सप्लाई बंद हो गई है. RWA रेसिडेंट्स का कहना है कि नोएडा में गंगावॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन अथॉरिटी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. नोएडा में हर साल लाखों की संख्या में लोग बढ़ रहे हैं लेकिन सुविधा कोई नहीं है

गंगावॉटर ट्रीटमेंट की मांग
सेक्टर 50 RWA के अध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि नोएडा में जल की पूर्ति 80% गंगाजल से होती है जबकि 20% कुओं और बाकी जगह से जहां स्टोरेज है वहां से होती है. नोएडा में ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया तो ये गंगा वॉटर की समस्या आने वाले दिनों में एक विकराल रूप लेगी.

नोएडा अथॉरिटी को जल्द बड़े स्टोरेज की व्यवस्था करनी पड़ेगी और ट्रीटमेंट प्लांट नोएडा में लगाना पड़ेगा. पानी में TDS की मात्रा बहुत है लोगों को पेट की समस्याएं होती है ऐसे में अथॉरिटी और सरकार से अपील करेंगे कि साफ पानी नोएडावासियों को मुहैया कराया जाए.

'अथॉरिटी स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाए'
सेक्टर 19 के RWA पदाधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि अथॉरिटी को गंगा वॉटर की क्षमता को बढ़ाना पड़ेगा. नोएडा में हाईराइज बिल्डिंग है डिमांड बढ़ती जा रही है, सप्लाई घटती जा रही है. उन्होंने कहा गंगावॉटर बंद होने से पानी की गुणवत्ता और क्वांटिटी में भी कमी आती है. सेक्टर 19 की निवासी कृष्णा ने कहा गंगाजल बंद होने से पानी की बहुत समस्या होती है. बर्तन, कपड़े, नहाने और पीने की समस्या होती है. बताते चले कि गंगानहर की सफाई के लिए 5 अक्टूबर से पूरी तरह पानी बंद हो जाएगा और दीवाली तक सप्लाई बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details