नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में पुलिस ने हाइवे पर खड़ी ट्रकों से तेल चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 बाल्टी, 1 प्लास्टिक का गैलन, 1 कीप, 3 प्लास्टिक के पाइप, 1 चाकू, 1 तमंचा 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस, 1 बड़ा पेंचकस और 1 टाटा DCM ट्रक बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके इनकी हिस्ट्रीशीट खंगालनी शुरू कर दी है.
रबूपुरा थाने की पुलिस टीम ने गाड़ियों की टंकी से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे के फलैदा कट से गिरफ्तार किया है. आरोपी हसनू, अफजाल और नदीम नोएडा, बुलंदशहर और हापुड़ के रहने वाले हैं. ये गैंग हाइवे पर खड़ी ट्रकों की टंकी से तेल चोरी करते थे.
हाइवे पर ट्रकों से तेल चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, ट्रक समेत कई औजार बरामद ये गैंग DCM ट्रक लेकर चलता था. ट्रक में 1000 लीटर का टैंक बनाया गया है. जिसमें ये तेल भर लेते थे. टंकी से तेल चुराने के लिए ये गैंग लॉक तोड़ने के लिए बड़ा पेंचकस, पाइप, गैलन और कीप समेत कई तरह के औजार और सामान साथ लेकर चलता था.
हाइवे पर ट्रकों से तेल चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, ट्रक समेत कई औजार बरामद इसे भी पढ़ें : दुकान में चोर का लाइव डांस, चोरी करने की खुशी में लगाए ठुमके
एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि यह गैंग अक्सर रात को तेल चोरी की वारदात को अंजाम देता था. ट्रक चालक जब गाड़ी खड़ी करके सो रहे होते थे, तो ये बदमाश ट्रक लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. डीजल चोरी करते समय अगर कोई विरोध करता तो उसे तमंचे के बल पर धमकाते थे. अपनी ट्रक में इस गैंग ने 1000 लीटर का एक टैंक फिट करा रखा है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
हाइवे पर ट्रकों से तेल चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, ट्रक समेत कई औजार बरामद