नई दिल्ली/नोएडा :गलगोटिया विश्वविद्यालय से लापता छात्र (Galgotia University Student) का शव शनिवार को नाले से पुलिस ने बरामद किया था. कई दिनों से पुलिस छात्र की तलाश कर रही थी. इसके बाद बिहार के पटना निवासी छात्र यशस्वी राज (उम्र 21) का शव यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड (Service Road of Yamuna Expressway) के नाले में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फॉरेंसिक व सर्विलांस टीम ने भी घटनास्थल पर जानकरी जुटाई. मृतक के सिर पर चोट के निशान थे. परिजनों ने मृतक छात्र के छह दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी. पुलिस दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वहीं मृतक छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाले के पानी में डूबने से दम घुटने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है. पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच करने में जुटी हुई है. छात्र लापता होने से पहले दनकौर कस्बे में अपने दोस्तों के साथ गया था. पुलिस दनकौर कस्बे में भी सीसीटीवी खोजने का प्रयास कर रही है.
मृतक छात्र की मामी अनीता का कहना था कि उसका भांजा गलगोटिया विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था. वह अपने दोस्तों के साथ दनकौर कस्बे के लिए गया था. देर शाम तक जब वह वापस हॉस्टल नहीं लौटा तो उन्होंने कोतवाली पुलिस से शिकायत की.