नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में जिलाधिकारी के आदेश को बदल कर दो नाबालिक बच्चों ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट कर दिया था. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जुवेनाइल कोर्ट भेज दिया.
DM के घर के सामने बच्चों ने पकडे़ कान बच्चों की गिरफ्तारी की बात सुन कर स्कूल के दोस्तों ने उनकी रिहाई और उन्हें माफी दिए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी आवास पर पहुंच गए और कान पकड़कर जमीन पर बैठ गए हैं. धरने पर बैठे बच्चे दोनों बच्चों को माफी दिए जाने की मांग कर रहे हैं, धरने पर बैठे बच्चों को प्रशासन समझा-बुझाकर घर भेजने की तैयारी कर रहा है.
क्या है पूरा मामला
जिलाधिकारी द्वारा कुछ दिनों पूर्व छुट्टी का आदेश ठंड को देखते हुए दिया गया था. यह आदेश देखा जाए तो सबके पास पहुंच चुका था. इस आदेश की कॉपी नोएडा के एक सरकारी स्कूल के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 2 छात्रों के भी हाथ लगी और उन बच्चों ने उसमें दी गई तारीख को बदल कर उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट कर दिया. जो पूरे जिले में वायरल हो गया उस पोस्ट के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में 419, 420, 500 और 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस ने दोनों ही नाबालिक बच्चों को गिरफ्तार कर जुवेनाइल कोर्ट भेज दिया.
बच्चों के साथ बरती जा रही है नरमी
जिलाधिकारी आवास पर कान पकड़कर धरने पर बैठे बच्चों के साथ प्रशासन द्वारा नरमी बरती जा रही है और उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की गई. साथ ही मौके पर पुलिस बल के साथ ही महिला पुलिसकर्मी को भी बुला लिया गया ताकि किसी भी तरह की घटना अगर इनके द्वारा की जाए तो उसे संभाला जाए. आपको बता दे कि सभी बच्चे नोएडा के सेक्टर 12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के है. वहीं पूरे जिले में पहले से धारा 144 लागू है.