दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: आया बुखार तो सहेली ने घर से निकाला, रिपोर्ट आई निगेटिव - नोएडा में कोरोना मृतकों की संख्या

नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपनी दोस्त पर कोविड होने के शक में उसे घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

corona new cases in noida  corona panemic in noida  corona fear in people  mental state in covid time  नोएडा में कोरोना के नए मामले  नोएडा में कोरोना मृतकों की संख्या  नोएडा में कोरोना महामारी
बुखार होने के शक में निकाला घर से बाहर

By

Published : May 9, 2021, 1:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना महामारी के इस दौर में बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाना जरूरी है. हालात ऐसे हो गए हैं कि आपसी संबंधों के ताने-बाने भी टूटने लगे हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों को शक की नजरों से देखा जाता है तो कुछ लोग कोरोना मरीज के साथ छुआछुत कर रहे हैं. नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कोविड होने के शक में एक युवती ने सहेली को घर से बाहर निकाल दिया. दोस्त को आया बुखार सालों के रिश्तों पर भारी पड़ गया.

नोएडा में सहेली को बुखार आने पर घर से निकाल दिया.

ये भी पढे़ं :दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें

कोरोना के डर से घर से निकाला

मामले के अनुसार, पीड़िता लगभग दो महीने से दिल्ली के नजफगढ़ में रह रही थी. लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा सकी. लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे बुखार आने के बाद उसकी दोस्त ने घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता के मुताबिक, वह तीन दिनों तक होटल में रही और फिर नोएडा पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कोविड जांच करने पर उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. हालांकि डॉक्टरों ने लड़की की मानसिक हालत और ऑक्सीजन लेवल सही नहीं पाए जाने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

पीड़िता लगा रही घर पहुंचाने की गुहार

पुलिस और अस्पताल के रिकॉर्ड में लड़की की पहचान झारखंड निवासी 28 वर्षीय निशा है. वहीं लड़की अपनी पहचान आसनसोल के रानीगंज की रहने वाली पूजा सिंह बता रही है. पीड़ित लड़की अब पुलिस से घर पहुंचाने की गुहार लगा रही है.

ये भी पढे़ं :कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि वह कमजोर है और अस्पताल में रहने से संक्रमण की चपेट में आने का खतरा है. ऐसे में डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर भेजने के लिए सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details