दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूपी रोडवेज में दिव्यांगों के लिए फ्री यात्रा, लेकिन होगी एक शर्त

रोडवेज की बसों में 40% से अधिक विकलांगता वाले लोग अब पूरी यात्रा मुफ्त कर सकेंगे. 80% से अधिक विकलांग के साथ एक परिजन का भी शून्य टिकट जारी किया जाएगा. इस सुविधा का लाभ इसी महीने से मिलेगा.

दिव्यांगों के लिए खास सुविधा,

By

Published : Jun 7, 2019, 8:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तरप्रदेश रोडवेज की बसों में दिव्यांगजन पूरी यात्रा मुफ्त कर सकेंगे. इसके लिए एक शर्त रखी गई है. फ्री यात्रा के लिए दिव्यांगजनों के पास 40 फीसदी से अधिक का विकलांगता सर्टिफिकेट होना चाहिए.

अक्सर दिव्यांगजन नियमों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करते हैं. ऐसे में नोएडा में बने मोरना डिपो के एआरएम अनुराग यादव ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी.

दिव्यांगों को खास सुविधा

इसी महीने से शुरू हो जाएगी योजना

रोडवेज की बसों में 40% से अधिक विकलांगता वाले लोग अब पूरी यात्रा मुफ्त में कर सकेंगे. 80% से अधिक विकलांग के साथ एक परिजन का भी शून्य टिकट जारी किया जाएगा. इस सुविधा का लाभ इसी महीने से मिलेगा. इतना ही नहीं यूपी के दिव्यांगों को रोडवेज की बसों में सुविधा अन्य प्रदेशों में भी मिलेगी.

साधारण बसों में मिलेगी ये सुविधा

रोडवेज के एआरएम ने बताया कि नियमानुसार मुफ्त यात्रा का लाभ केवल 40 फीसदी से अधिक विकलांग सर्टिफिकेट वाले दिव्यांगों को ही मिलेगा अगर इससे कम विकलांगता है तो उन्हें पूरा टिकट खरीदना होगा. अगर विकलांगता 80% से अधिक है तो उनके साथ जाने वाले एक परिजन या सहयोगी को भी रोडवेज की तरफ से मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा. दिव्यांगों को मुक्त सेवा का लाभ केवल रोडवेज की साधारण बसों में ही मिलेगा. यूपी रोडवेज की एक्सप्रेस, एसी, शताब्दी बसों में ये लाभ नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details