दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: सेक्टर 22 में फ्री हेल्थ कैंप हुआ आयोजित, बचाव की दी गई जानकारी - गौतमबुद्ध नगर

नोएडा के सेक्टर 22 में कोरोना वायरस को लेकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान कोरोना वायरस से बचाव की विस्तृत जानकारी भी दी गई और परीक्षण के बाद निशुल्क दवाएं भी मुहैया कराई गईं.

Free health camp organized in Noida's Sector 22 regarding Corona virus
फ्री हेल्थ कैंप में लोगों का किया गया परीक्षण

By

Published : Mar 15, 2020, 9:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दुनिया भर में जहां कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में जबसे निजी कंपनी के कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उसके बाद से गौतमबुद्ध नगर का जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

फ्री हेल्थ कैंप में लोगों का किया गया परीक्षण

एहतियात प्रशासन ओर से जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जन को जागरूक करने के लिए तमाम अभियान और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं अब जिला प्रशासन के सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाएं भी आगे आने लगी हैं.

इसी क्रम में नोएडा के सेक्टर 22 में एक सामाजिक संस्था की ओर से सोसायटी वासियों को कोरोना वायरस से बचने को जागरूक करने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य शिविर के दौरान सोसायटी वासियों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई. शिविर के दौरान कोरोना वायरस से बचाव की विस्तृत जानकारी भी दी गई. वहीं संस्था द्वारा परीक्षण के बाद निशुल्क दवाएँ भी मुहैया कराई गईं. हालांकि अभी तक कोरोना वायरस के लिए कोई भी वैक्सीन बाजार में उपलब्ध नहीं है और इसे लेकर तमाम भ्रांतियां फैली हुई हैं.


सेक्टर 22 में लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप को लगाने के पीछे संस्था का उद्देश्य था कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस को लेकर जो लोगों के अंदर भ्रांतियां पैदा हुई हैं. उसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें बताया जाए कि किस तरह के एहतियात बरतकर बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details