दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी...2 अरेस्ट - delhi-ncr news

नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए हैं.

Fraudsters arrested in the name of getting jobs from noida
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2019, 1:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में ऐसे बहुत से गैंग सक्रिय है, जो भोले-भाले बच्चों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करते हैं. ऐसे ही एक गैंग के 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 2 शातिर ठगों को नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने क्षेत्र के सेक्टर 37 अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए हैं.

ठगी करने वाले गिरफ्तार

कैसे करते थे ठगी
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 2 ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नौकरी दिलाने के बहाने नौकरी खोज रहे युवकों का डाटा लेकर उन्हीं के मोबाइल पर कॉल करके झांसा देकर बातों में फंसा कर उनसे पैसे अकाउंट में डलवा लिया करते थे और लोगों को पैसे वापस नहीं करते थे.

इसके साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा एनसीआर के साथ ही भारत के कई जगहों पर इस तरह की ठगी को अंजाम दिया गया है.

पुलिस की कार्रवाई
ठगी करने वाले दोनों आरोपियों में गाजियाबाद निवासी सचिन और सेक्टर-63 निवासी जतिन कुमार है. पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल कीपैड, 2 मोबाइल स्मार्ट और चार लैपटॉप बरामद किए हैं. वहीं पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details