दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: कोरोना के चौथे मरीज की हुई पुष्टि, 1000 मरीज किए गए आइसोलेट - नोएडा आइसोलेशन वार्ड

गौतमबुद्ध नगर के CMO डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज हाल ही में इंडोनेशिया से लौटे थे, इसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ विभाग को दी थी.

Fourth corona patient confirmed in Noida 1000 patients isolated
कोरोना के चौथे मरीज की हुई पुष्टि

By

Published : Mar 18, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:40 PM IST

नई दिल्ली/नोए़डा: नोएडा के सेक्टर 41 में चौथे कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. दरअसल कोरोना पॉजिटिव मरीज इंडोनेशिया से वापस लौटा था. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव पीड़ित को GIMS मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में कुल चार मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोना के चौथे मरीज की हुई पुष्टि
'आइसोलेशन वार्ड में रखा कोरोना पॉजिटिव'
गौतमबुद्ध नगर CMO डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज हाल ही में इंडोनेशिया से लौटे थे, इसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ विभाग को दी थी. जिसके बाद उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया था. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मरीज को जिम्स मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. सेवन स्पष्ट किया कि नोएडा में अभी तक चारों देशों की पुष्टि हुई है लेकिन यह चारों केस विदेश यात्रा के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं.
गौतमबुद्ध नगर CMO डॉक्टर अनुराग भार्गव
'एक हजार लोग आइसोलेट किए गए'
गौतमबुद्ध नगर सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि तकरीबन 1000 से ज्यादा लोगों को आइसोलेट किया गया है. सभी मरीजों को घरों पर आइसोलेट किया गया है.
विश्व में बढ़ता कोरोना का कहर
'देर रात हाई लेवल मीटिंग'
बता दें कि मंगलवार देर रात गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के नेतृत्व में हाई लेवल मीटिंग की गई. मीटिंग में कोरोना वायरस के बचाव और उपायों पर चर्चा की गई. नोएडा-ग्रेटर नोएडा कि सभी आरडब्लूए और निजी संस्थाओं से अपील करते हुए सहयोग की बात भी कही गई है.
Last Updated : Mar 18, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details