नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 युवकों को सेक्टर 67 के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवक जो डकैती या लूट की योजना बना रहे थे. वहीं इनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा.
आर्थिक तंगी ने बना दिया अपराधी
पूछताछ में सामने आया कि लॉकडाउन के कारण लगातार आर्थिक तंगी के चलते यह वारदातों को अंजाम देने जा रहे थे. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 4 शातिर अभियुक्त डकैती/लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार अनिल, सुभम , अंकुर तोमर और विक्रान्त सोम को सेक्टर 67 कम्पनी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया. वही अंकित मौके से फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें:-ब्रिटेन से आए परिवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने दी होम क्वारंटाइन की इजाजत
डकैती और लूट की योजना बनाते चार युवकों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीखित ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. वहीं इनसे पूछताछ की गई तो इन लोगों द्वारा बताया गया कि सभी अभियुक्त मिलकर लाॅकडाउन मे तंगी के कारण थाना क्षेत्र के सेक्टर 65 में किसी कम्पनी में घुसकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे.