नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने थाना क्षेत्र के पास से 4 लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है, जिनके पास चाकू, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह चोरी की योजना बना रहे थे. पुलिस ने ग्राम सलारपुर निवासी राधे, बरौला निवासी सुरेश ग्राम सलवा निवासी ब्रजभान और आशीष चौहान के रूप में चारों की पहचान की है.
ये भी पढ़ें :बंदूक गिरी और चल गई गोली, गार्ड की मौत