दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: चोरी की योजना बनाते चार गिरफ्तार - नोएडा में चोरी की वारदात

नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने थाना क्षेत्र के पास से 4 लोगों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है, जिनके पास चाकू, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर चोर हैं, जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

robbery planning in noida  robbery in noida delhi  नोएडा में चार लोग गिरफ्तार  नोएडा में चोरी की घटनाएं  नोएडा में चोरी की वारदात  crime in noida
चोरी की योजना बनाते 4 गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 5:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने थाना क्षेत्र के पास से 4 लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है, जिनके पास चाकू, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह चोरी की योजना बना रहे थे. पुलिस ने ग्राम सलारपुर निवासी राधे, बरौला निवासी सुरेश ग्राम सलवा निवासी ब्रजभान और आशीष चौहान के रूप में चारों की पहचान की है.

ये भी पढ़ें :बंदूक गिरी और चल गई गोली, गार्ड की मौत

चारों हैं शातिर चोर

इस गिरफ्तारी के संबंध में थानाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर चोर हैं. हम इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :नोएडा: तमंचे के दम पर लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

Last Updated : Mar 4, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details