नोएडा/नई दिल्ली: थाना सेक्टर 20, नोएडा पुलिस ने कस्टम ड्यूटी(custom duty) के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में सर्विलांस और साइबर सेल(surveillance cyber cell) व थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने सोशल मीडिया(social media fraud) के माध्यम से पहले दोस्ती कर फिर जन्मदिन पर गिफ्ट भेजने का च्रकव्यूह रचकर गैंग का भांडाफोड़ किया.
पुलिस ने चार नाइजीरियन लोगों को पकड़ा है. इनके पास से पुलिस ने 4 लैपटॉप ,36 मोबाइल, 4 इंटरनेट डोंगल, साढ़े तीन लाख रुपये नगद, और चार पासपोर्ट बरामद किए है. आरोपियों के खिलाफ थाने पर आईपीसी धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही इनके खिलाफ पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने के आधार पर धारा 419/ 411 आईपीसी और 14 पासपोर्ट अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है. अब तक पूछताछ में सामने आया है कि इन्होंने काफी लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया गया है. इन लोगों द्वारा फर्जी नाम पर सोशल मीडिया से धोखाधड़ी करने का काम किया जाता था. आरोपियों ने नोएडा की एक महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी की थी. जिस के संबंध में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी नाइजीरिया से मेडिकल(MEDICAL) के आधार पर हिंदुस्तान आए हुए थे, जहां इनके पासपोर्ट का समय समाप्त हो चुका था और यह फर्जी तरीके से रह रहे थे.