नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक घंटे में छह मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद करने के साथ ही बाइक भी बरामद की है, जिससे लूट की वारदातों को अंजाम दिया जाता था. गिरफ्तार किए गए दोनों लुटेरों के वह साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं. जो इनसे मोबाइल खरीद कर बेचने का काम करते हैं. वहीं इनका एक साथी अभी फरार चल रहा है.
अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार, एक साथी फरार
नोएडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 56 के पास से दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 30 जनवरी को एक घंटे के अंदर 6 लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी बाइक की नंबर प्लेट बदलकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. इनके पास से पुलिस ने 18 मोबाइल बरामद किए हैं. जिसमें से 6 मोबाइल नोएडा के थाना सेक्टर 58 और फेस टू क्षेत्र से लूटे गए हैं. बाकी मोबाइल के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है. पकड़े गए आरोपियों में गाजियाबाद निवासी आकाश, करण, फिरोज और तालिब है.