दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में चार मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, 18 मोबाइल और बाइक बरामद - नोएडा में अंतरराज्यीय मोबाइल लूट गैंग का खुलासा

नोएडा में अंतरराज्यीय मोबाइल लूट करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनसे 18 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है.

मोबाइल लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 1:00 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 1:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक घंटे में छह मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद करने के साथ ही बाइक भी बरामद की है, जिससे लूट की वारदातों को अंजाम दिया जाता था. गिरफ्तार किए गए दोनों लुटेरों के वह साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं. जो इनसे मोबाइल खरीद कर बेचने का काम करते हैं. वहीं इनका एक साथी अभी फरार चल रहा है.

मोबाइल लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार


अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार, एक साथी फरार
नोएडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 56 के पास से दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 30 जनवरी को एक घंटे के अंदर 6 लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी बाइक की नंबर प्लेट बदलकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. इनके पास से पुलिस ने 18 मोबाइल बरामद किए हैं. जिसमें से 6 मोबाइल नोएडा के थाना सेक्टर 58 और फेस टू क्षेत्र से लूटे गए हैं. बाकी मोबाइल के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है. पकड़े गए आरोपियों में गाजियाबाद निवासी आकाश, करण, फिरोज और तालिब है.

ये भी पढ़ें-मशहूर टीवी एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी, पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार



एक आरोपी फरार, तलाश जारी

डीसीपी जोन प्रथम राजेश यश ने बताया कि चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इनका एक साथी जिसकी दिल्ली के गफ्फार मार्केट में मोबाइल की दुकान है, वह नाम लालवानी गाजियाबाद निवासी है, जो अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए दोनों लुटेरे पूर्व में जेल जा चुके हैं. लूट की वारदातों में इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details