नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद में पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो गाड़ियों पर ओला-उबर लिखकर यात्रियों को झांसे में लेते थे. ये बदमाश गाड़ी में बैठने वाले लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.
OLA-UBER के नाम से सवारियां बैठाकर लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार - Uber
गाज़ियाबाद की थाना लिंक रोड पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दिल्ली एनसीआर में ये लोग पिछले काफी समय से लूटपाट और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
गाजियाबाद की थाना लिंक रोड पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी व लूटपाट करने वाले शातिर बदमाशों को धर दबोचा. पकड़े गए बदमाश गाड़ियों पर ओला/उबर लिख कर सवारियों को झांसे में लेकर बैठा लेते थे. बाद में उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की कार और दोपहिया वाहन बरामद किए हैं.
दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था गिरोह
गाज़ियाबाद की थाना लिंक रोड पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दिल्ली एनसीआर में यह लोग पिछले काफी समय से लूटपाट और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने 26 दिसंबर को एक शख्स को उस वक्त निशाना बनाया था जब वह अपनी ड्यूटी कर घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान एक ओला लिखी हुई कार आई और उसको लिफ्ट देने के उद्देश्य से गाड़ी में बैठा लिया. गाड़ी में लोग पहले से ही सवार थे. पीड़ित ने बताया कि कुछ दूरी पर उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उससे रुपए व मोबाइल फ़ोन लूट लिया.