नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों को लूटने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के मोबाइल, बाइक, तमंचा और कारतूस सामान बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ कपिल, गुलशन उर्फ गुल्लू, कमल और गोपाल के रुप में हुई है. ये सभी बादलपुर के रहने वाले हैं.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 414/482 और 392/ 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. चारों आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. घटना के दौरान ये लोग अपने वाहनों का नंबर बदल देते थे. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.