नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल भी हुआ है. इसमें लूट/डकैती करने वाली गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की कार, एक अवैध तमंचा, कारतूस और तीन अवैध चाकू बरामद किए गए हैं.
पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश बुलंदशहर के झाझर गांव से गिरफ्तार किया गया. वहीं समीर उर्फ महमूद मयूर विहार, मनोज नोएडा के बुकलाना से गिरफ्तार किया गया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चोरी की एक स्विफ्ट कार, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस समेत तीन चाकू भी बरामद किए गए हैं.