दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा : पकड़े गए 4 वाहन चोर, वारदात के लिए बदल देते थे लग्जरी गाड़ियों के सॉफ्टवेयर - चार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही एक गैंग का ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है जिन पर नोएडा के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

four interstate vehicle thief arrest in noida  noida police arrest four thief  vehicle thief in greater noida  नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन चोर  चार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार  दिल्ली-एनसीआर में चोरी की घटनाएं
चार वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2021, 8:58 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :दिल्ली-एनसीआर में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना बीटा-2 से पुलिस ने चारों आरोपियों के पास 11 लग्जरी कार बरामद की है.

चार वाहन चोर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :दुबई ड्राई फ्रूट्स के नाम पर धोखाधड़ी, 25000 का इनामी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी शहर में घूमकर लग्जरी कारों की रैकी करते थे फिर आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी करने के लिए आरोपी लैपटॉप और अन्य डिवाइस के माध्यम से लग्जरी गाड़ियों के सिस्टम को बदलकर नया सॉफ्टवेयर डालने में माहिर थे.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान गाज़ियाबाद के रहने वाले इस्माइल और वाहिद, मध्यप्रदेश निवासी फिरोज एवं चितौड़गढ़, राजस्थान के निवासी दिनेश चंद्र के रूप में की है. इन चारो आरोपियों पर नोएडा के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :गांजे की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, लाखों का गांजा बरामद

इस गिरफ्तारी पर ग्रेटर नोएडा के डीजीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ये चारों आरोपी वारदात को अंजाम देने में बहुत माहिर थे. चोरी करने के बाद गाड़ी का चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर कारों को आगे बेच देते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय भेज दिया जबकि इनके एक फरार साथी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details