नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए आज तकनीकी बिड खोली गई. तकनीकी बिड में 4 कंपनियां 29 नवंबर को होने वाले बिडिंग में शामिल होंगी. टेक्निकल बिड में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड, जूरिच इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी और एंकॉरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टेड होल्डिंग लिमिटेड ने बिडिंग डाक्यूमेंट्स जमा किये हैं.
जेवर एयरपोर्ट में टेक्निकल बिडिंग पूरी, 4 कंपनियों ने पूरी की प्रक्रिया - जेवर एयरपोर्ट में टेक्निकल बिडिंग पूरी
नोएडा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए आज तकनीकी बिड खोली गई. तकनीकी बिड में 4 कंपनियां 29 नवंबर को होने वाले बिडिंग में शामिल होंगी.
ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया टेक्निकल डाटा खोला गया है. जिसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी. उन्होंने बताया कि टेक्निकल बिडिंग में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL), अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड, जूरिच इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी और एंकॉरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टेड होल्डिंग लिमिटेड ने बिडिंग डाक्यूमेंट्स जमा किये हैं.
प्रक्रिया के तहत चारों कंपनियों का वेरिफिकेशन और रिवैल्युएशन सरकारी एजेंसी करेंगी. चारों कंपनियां 29 अक्टूबर को होने वाली फाइनेंशियल बिड में हिस्सा लेंगी. बता दें कि फाइनेंशियल बिड क्वालीफाई करने के बाद तय होगा कि नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी किसको मिलेगी.