नई दिल्ली/नोएडाःसेक्टर 5 स्थित हरौला में एक मकान का छज्जा गिर गया और चार बच्चे घायल हो गए. छज्जा गिरने की सूचना तत्काल नोएडा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को नोएडा जिला अस्पताल भेजा. इस दौरान दो बच्चों को काफी चोटें आई है और उनकी हालत गंभीर है. वहीं मलबा हटाने का काम जारी है.
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब कुछ बच्चे घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे. बच्चे रेलिंग की तरफ आए और उनका बैलेंस बिगड़ गया जिससे छज्जा नीचे गिर गया. घायल बच्चों में 3 वर्षीय उत्कर्ष, 14 वर्षीय अमन, 5 वर्षीय मानव और 18 वर्षीय विकास शामिल है.